गुरुग्राम मेट्रो कनेक्टिविटी और ऑर्बिट रेल परियोजना की गति तेज करने के निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): केंद्रीय सांख्यिकीय, कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को गुरूग्राम की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई थी। केंद्रीय मंत्री के गुरुग्राम आगमन पर डीसी अजय कुमार ने उनका स्वागत किया।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को तेजी से जनता तक पहुँचाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जनकल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक बिना किसी देरी और बाधा के पहुँचे। राव इंद्रजीत सिंह ने जोर दिया कि विकास कार्यक्रमों तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं को कार्यदायी संस्थाएँ पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता के साथ पूरा करें, ताकि आमजन को इनका वास्तविक लाभ मिल सके।

 

गुरुग्राम मेट्रो कनेक्टिविटी और ऑर्बिट रेल परियोजना की गति तेज करने के निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के पहले फेज को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए लैंड एक्विज़िशन प्रक्रिया को शीघ्रता से निपटाया जाए तथा दूसरे फेज की डीपीआर जल्द से जल्द तैयार की जाए। बैठक में हरियाणा ऑर्बिट रेल परियोजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों से परियोजना की समयसीमा और भविष्य में आ सकने वाली संभावित रुकावटों की स्पष्ट जानकारी देने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि ऑर्बिट रेल का निर्माण तीन सेक्शन में किया जा रहा है—धुलावट से मानेसर सेक्शन जून 2027 तक, धुलावट से पृथला सेक्शन दिसंबर 2028 तक और न्यू पातली से हसन कला सेक्शन अप्रैल 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

 

बंधवाड़ी सॉलिड वेस्ट प्लांट क्षेत्र में भूजल सर्वे के निर्देश

बंधवाड़ी सॉलिड वेस्ट प्लांट की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्लांट के आसपास के क्षेत्रों में 15 वर्ष पूर्व भूजल की गुणवत्ता और वर्तमान स्थिति का विस्तृत सर्वे कराया जाए। उन्होंने भूजल के आवासीय कॉलोनियों में प्रवेश की संभावना की वैज्ञानिक जांच करवाने तथा इसे रोकने के उपाय सुझाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीसी को इस संबंध में एक विशेषज्ञ कमेटी गठित करने को कहा, जिसमें संबंधित विभागों के साथ एनजीओ भी शामिल होंगे।

 

पुराने बस स्टैंड को जीएमसीबीएल उपयोग हेतु चिन्हित करने का सुझाव

गुरुग्राम के नए बस स्टैंड निर्माण पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे ही नया बस स्टैंड शिफ्ट हो, पुराने बस स्टैंड की जगह को जीएमसीबीएल बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाए। इससे आमजन को सुगम आवागमन और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुव्यवस्थित होगी।

 

गुरुग्रामपटौदीरेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रगति रिपोर्ट की मांग

केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम–पटौदी–रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का संज्ञान लेते हुए डीसी को एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए, जो सड़क निर्माण की प्रगति और सभी चरणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि यह मार्ग औद्योगिक व दैनिक यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए कार्यों में किसी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं होगी। बैठक में एनएचएआई से परियोजना निदेशक ने बताया कि जनवरी माह के अंत तक यह एनएच बनकर तैयार हो जाएगा। इसके उपरांत अन्य कार्यों जैसे साइनबोर्ड आदि को भी जल्द पूरा किया जाएगा। 

 

सदर बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में रेहड़ी-पटरी समस्या का स्थाई समाधान

बैठक में सदर बाजार सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में रेहड़ी-पटरी के कारण लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया गया। केंद्रीय मंत्री ने निगमायुक्त को निर्देश दिया कि समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए और वेंडिंग ज़ोन तय कर रेहड़ी-पटरी वालों को व्यवस्थित रूप से वहां स्थानांतरित किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने गुरुग्राम में 200 और मानेसर में 15 वेंडिंग ज़ोन चिन्हित कर कार्य को विभिन्न चरणों में आगे बढ़ाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static