महिला का शव मिट्टी में दबाने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास मिट्टी में दबे मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला की हत्या करीब एक सप्ताह पहले 26 नवंबर की रात को गला दबाकर कर दी थी और शव को मिट्टी में दबा दिया था। गत रविवार को सूचना मिलने पर सेक्टर-29 थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान कर उसे रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया।

 

इस संबंध में मृतक महिला की एक दोस्त ने गत एक दिसंबर को पुलिस थाना सेक्टर-17/18 एक लिखित के माध्यम से बताया कि 27 नवंबर की रात करीब 12 बजे उसकी दोस्त जायदा खान उससे दो घंटे में वापस लौटने की बात कहकर एक दोस्त के साथ गई थी। उसने अपनी दोस्त के पास करीब घंटे के बाद फोन किया तो उसका फोन बंद आया और वह वापस नही आई। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। इसके बाद मृतक महिला की दोस्त ने शव की पहचान जायदा खान निवासी गांव काकलबंगी जोगियांव, दारांग असम के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-17-18 थाना पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान संजय निवासी गांव कल्याणपुर, जिला कोटपुतली (राजस्थान) के रूप में हुई। 

 

घर जाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद की हत्या

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी संजय गुरुग्राम में एसी रिपेयर करने का काम करता है और इसका ताऊ सुशांत लोक में गार्ड की नौकरी करता है। वह भी अपने ताऊ के साथ सुशांत लोक में ही रहता है। मृतक महिला इसकी महिला मित्र थी। 26 नवंबर की रात को वह अपनी महिला मित्र (मृतका) को सुशांत लोक में कमरे पर लेकर आया व उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद वापस घर जाने लगी तो इस बात को लेकर इनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static