एमजी रोड पर महा अतिक्रमण मुक्ति अभियान, 25 अवैध ठेले व 15 पटरियां हटाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 06:45 PM (IST)
गुड़गांव, ब्यूरो: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) के समन्वय से एमजी रोड पर पिछले 2 दिनों के दौरान सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया है। यह कार्रवाई प्राधिकरण की स्ट्रीटस्केपिंग परियोजना के तहत विकसित सार्वजनिक अवसंरचना पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने के उद्देश्य से की गई। यह अभियान आगामी 10-15 दिनों तक जारी रहेगा, ताकि जीएमडीए द्वारा विकसित फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट व अन्य सार्वजनिक सुविधाएं आम जनता के लिए पूरी तरह सुलभ बनाई जा सकें। एमजी रोड शहर के प्रमुख धमनिक मार्गों में से एक है, जहां अनेक आवासीय एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान स्थित हैं। सीईओ, जीएमडीए के निर्देशों के अनुरूप इस मार्ग को व्यापक स्ट्रीटस्केपिंग कार्यों के लिए लिया गया है। जिसके तहत सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से इफको चौक तक पैदल यात्रियों के लिए लगभग 4 किमी लंबे सुरक्षित व सुगम फुटपाथों व साइकिल चालकों के लिए समर्पित साइकिल ट्रैकों का विकास किया गया है।
ठेले व पटरी विक्रेता से बिगडा सिस्टम
सार्वजनिक उपयोग के लिए विकसित इस अवसंरचना के बावजूद लगभग 150--200 अवैध ठेले, विक्रेताओं व अस्थायी संरचनाओं (पटरी) के अतिक्रमण के कारण फुटपाथों व साइकिल ट्रैकों की उपयोगिता गंभीर रूप से प्रभावित हो रही थी। इन अतिक्रमणों से मार्ग अवरुद्ध हो रहा था, कचरे की समस्या बढ़ रही थी व स्ट्रीटस्केपिंग कार्यों की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
एमजी रोड 1200 मीटर तक साफ
कार्रवाई में एमजी रोड के लगभग 1200 मीटर हिस्से को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिसमें 25 अवैध ठेले व 15 अवैध पटरियां हटाई गईं। जीएमडीए द्वारा आगे भी प्रवर्तन कार्रवाई को और तेज होगा। नवविकसित अवसंरचना व सौंदर्यीकृत खंड को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए जनता के लिए सुलभ बनाया जा सके। अभियान के संचालन के लिए एमसीजी द्वारा पर्याप्त मशीनरी भी तैनात की गई।
वर्जन-
''एमजी रोड पर सौंदर्यीकरण कार्य अब अंतिम चरण में है। जीएमडीए का प्रयास है कि यहां विकसित फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट व सार्वजनिक सुविधाएं अतिक्रमण मुक्त हो। जीएमडीए सभी हितधारकों से प्रवर्तन टीमों के साथ सहयोग करने व सड़कों को सुरक्षित, स्वच्छ बनाए रखने की अपील करता है। आर.एस. बाठ, डीटीपी जीएमडीए