क्षेत्र के विकास के लिए काम करना ही मेरा मकसद : नीरज यादव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:34 PM (IST)

मानेसर, (ब्यूरो): मानेसर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी नीरज यादव ने बुधवार को मानेसर निगम क्षेत्र के ताबड़ तोड़ दौरे किए। इस दौरान उन्होने गांव नखरोला, नाहरपुर व गढ़ी की पंचायत के साथ सभाएं की। इन सभाओं को मानेसर के पंचायत के समर्थन में आयोजित करके नीरज यादव को समर्थन देने की बात की गई। इन सभी सभाओं में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रावदान सिंह भी पहुंचे और कांग्रेस की नीतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा जब भी चुनाव आते हैं भाईचारा खराब करने का काम करती है। लोगों को आपस में लड़ाने व बांटने का काम करती है।

 

मानेसर के लिए मौजूदा उम्मीदवार की नियत व नीति दोनों ही ठीक नहीं है। इस दौरान गांवों की सरदारी ने फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज यादव व पूर्व मंत्री रावदान सिंह का का भव्य स्वागत किया। नीरज यादव ने तीनों गांवों में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै काम करने व सेवा करने की नीतियों पर चलने की शपथ मंदिर में 5 गांवों की सरदारी के बीच लेकर आया हूं। मै ग्रामीणों के विश्वास को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा। आज भाजपा ने मानेसर से जिस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है उस व्यक्ति के गुरु कौन हैं और अपने गुरु के साथ मिलकर इन दोनों ने मानेसर के लोगों को किस तरह से लूटा है यह सबको बता है। अगर इस बार देवतुल्य गांववालों से गलती हो गई तो इस गलती का खामियाजा आने वाली 5 सालों तक भुगतना होगा।

 

 

भाजपा के उम्मीदवार ने भाजपा के 10 वर्ष के शासन काल में अपने द्वारा कराया गया एक भी ऐसा कार्य नहीं बता सकते जिसको लेकर जनता को लगे कि वो जीत के बाद कुछ कर सकते हैं। नीरज यादव ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर मैं मेयर बना तो मेरी पहली कलम आम जनता के टैक्स को खत्म करने पर चलेगी। मै वादा करता हूं कि मेयर बनने के बाद किसी भी ग्रामीण को कोई भी टैक्स निगम को नहीं देना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static