नीरज यादव को गांव नैनवाल, ककुरौला, फाजिलवास, सहरावन, चपोर स्कूल ढाणी, कासन गढी, प्रेम नगर की ढाणी में मिला खुला समर्थन

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 08:39 PM (IST)

मानेसर, (ब्यूरो): मानेसर नगर निगम का चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज यादव ने बड़ा ही अहम चुनाव बना दिया है। नीरज यादव के एकतर्फा समर्थन में मानेसर गांव के आते ही अन्य गांवों में नीरज को समर्थन देने की जैसे बाढ़ सी आ गई है। साथ ही यहां के पूर्व विधायक व दो अन्य उम्मीदवारों के वायरल वीडियों ने भी मानेसर क्षेत्र में हड़कंप मचाकर रख दिया है।

 

क्षेत्र के कई गंभीर मुद्दों को लेकर ही आज नीरज यादव उनके साथ खुले समर्थन में आए 5 गांवों की सरदारी के साथ गांव नैनवाल, ककुरौला, फाजिलवास, सहरावन, चपोर स्कूल ढाणी, कासन गढी, प्रेम नगर की ढाणी में घर-घर चहुंचकर समर्थन मागा, जहां इन सभी गांवों की सरदारी ने पूरी तस्वीर ही साफ कर दी, और दावा जताया कि मानेसर से सटे सभी आधा दर्जन गांव मानेसर को ही अपना बड़ा भाई मानते हैं, जिस तरह मानेसर 5 गांव एकजुट है उसी तरह हम मानेसर गांव को ही भाई मानते हुए सभी गांव की सरदारी नीरज को अपना खुला समर्थन देते हैं।

 

 

इस मौके पर सभी गांवों की सरदारी की मौजूदगी में नीरज यादव ने बड़ी ही निम्रता के साथ सहरावन के राधा कृष्ण मंदिर में खड़े होकर यह प्रतिज्ञा ली कि आज सभी गांवों की सरदारी ने मिलकर जो पगड़ी उन्हे पहनाई है उसपर कभी आंच नहीं आने देंगे। उनका मकसद मानेसर से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को खत्म करना है। पूर्व विधायक को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व विधायक की एक लुटेरी गैंग भी चुनावी मैदान में है जो मानेसर निगम को और मानेसर के लोगों को लूटने की योजना पर काम कर रही है। लेकिन मानेसर क्षेत्र के सभी गांव इनके चाल, चरित्र व चित्रण को पहचान चुके हैं।

 

इनकी कोई दाल गलने वाली नहीं हैं। नीरज यादव ने कहा आज सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, दोनों ही वीडियों बड़े ही चिंतनीय हैं। एक विडियों में एक महिला शक्ति ने बहुत बड़ा साहस दिखाते हुए एक उम्मीदवार के चरित्र व चित्रण का खुलासा किया है, इसी तरह दूसरे वीडियो में लुटेरी गैंग के उम्मीदवार के बारें में बताया है कि जो उम्मीदवार सरपंच रहते आपने गांव में कुछ नहीं कर सका, वो भला आम जनता के लिए क्या करेगा। इस मौके पर सभी सरदारी ने नीरज यादव की बातों का समर्थन किया और उन्हे बड़े बहुमत से चुनाव में जीत दिलाने का ऐलान किया।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static