खेल विभाग को नेहरू स्टेडियम के हॉस्टल संबंधी भेजी रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:25 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): जिला के खिलाडिय़ों को जल्द ही नेहरू स्टेडियम के हॉस्टल में रहने के लिए स्थान मिल सकता है, क्योंकि खेल मंत्री अनिल विज ने रविवार शाम को जिला खेल अधिकारी को गुडग़ांव में खेल हॉस्टल खोलने के निर्देश दिए थे। खेल मंत्री ने मौके पर ही जिला खेल अधिकारी को इस विषय में एक रिपोर्ट तैयार करके चंडीगढ़ भेजने को कहा था। इसके बाद जिला खेल विभाग ने रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को सौंपी। उपायुक्त ने भी प्रदेश सरकार को खेल हॉस्टल शुरू करने के लिए सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। 

जिला खेल अधिकारी परसराम ने बताया कि तीन वर्षों से छात्रावास बंद होने के कारण खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है। इससे खिलाडिय़ों को काफी परेशानी हो रही है। अगले माह तक इसके चालू होने से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण में दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि खिलाडिय़ों को यहां रहने-खाने की सुविधा होने से खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static