जेल लोक अदालत का आयोजन, 9 मामलों की सुनवाई, 4 मामलों का तुरंत हुआ समाधान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 08:21 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): गुरुग्राम के ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज़ भोंडसी में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत का संचालन सुभाष महला, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, रमेश चंद्र ने बताया कि जेल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह दो बार किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से छोटे अपराधों से जुड़े मामलों की सुनवाई होती है, जिससे विचाराधीन कैदियों को त्वरित न्याय मिल सके।
बताया कि इस लोक अदालत में कुल 9 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 4 मामलों का तुरंत समाधान कर दिया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद ऐसे कैदियों को राहत देना है, जिनके मामूली अपराधों के मामले लंबे समय से लंबित हैं। दजिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम का यह प्रयास न्याय तक शीघ्र और सहज पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।