डिज्नी हॉटस्टार पर इंटरव्यू देते नजर आएंगे राघव बिनानी
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 07:48 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो : प्रसिद्ध अभिनेता/ टीवी कमर्शियल मॉडल राघव बिनानी हाल ही में मधुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित एक लोकप्रिय वेब फिल्म "मिली" में एक प्राथमिक चरित्र के रूप में उभरे। और VOOT पर पिशाचिनी स्ट्रीमिंग नामक सीरीज में दर्शकों के पसंदीदा टीवी चैनल कलर्स पर भी हमने राघव का अभिनय देखा है । इसके बाद उन्हें स्टार प्लस पर एक बहुत लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा में भी दिखाया गया।
राघव मुंबई के रहनेवाले है , और वह अपने कॉलेज जीवन से अभिनेता बनना चाहते थे । अपने कॉलेज में, वह लोगों का मनोरंजन करते थे और फिल्में और श्रृंखला देखना पसंद करते थे, जिससे उन्हें लगता था कि मुझे एक अभिनेता बनना चाहिए और उन्होंने अपने अभिनय कौशल को समय देना शुरू किया और उन पर काम किया। राघव शकुंतला देवी और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के लिए भी जाने जाते हैं। 2019 में, राघव ने कुमकुम भाग्य नामक एक टीवी श्रृंखला में राहुल की भूमिका निभाई। उन्हें 2021 की टीवी सीरीज़ क्राइम स्टोरीज़: खोज अपराध की में वरुण की भूमिका में देखा गया था। राघव बिनानी 2022 में आई फिल्म रनवे 34 में राकेश झा (न्यूज रिपोर्टर) की भूमिका में नजर आए थे।
राघव ने बड़े परदे पर अपने करियर की शुरुआत 2020 में रिलीज हुई फिल्म शकुंतलादेवी से की जिसमे प्रसिद्द अभिनेत्री विद्या बालन का प्रमुख किरदार था। राघव बिनानी एक फिल्म कलाकार है जिन्हे हमने कई फिल्मो , वेब सीरीज , और टीवी विज्ञापनों में देखा है। टीवी से बड़े पर्देका सफर तय करते राघव आज भारतीय फिल्म जगत में जानामाना नाम है।
राघव का व्यक्तिमत्त्व एक रचनात्मक व्यक्तित्व है, उन्हें हमेशा कुछ अनूठा कर दिखाने की इच्छा रहती है। उन्होंने आज तक जो भी अभिनय किया है बहुत ही सोचे समझे और बेहतरीन किरदार निभाए है। उन्हों ने अपने आप को एक कलात्मक व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत किया है। अपना अभिनेता बनने का सपना पूरा करने वह मुंबई आये और काम पाने के लिए ऑडिशन देना शुरू किया। उनकी म्हणत रंग ले आयी और उन्हें लेंसकार्ट, आईपीएल टीवीसी विज्ञापन, केएफसी वाणिज्यिक और कुछ लोकप्रिय पात्रों जैसे अपने कुछ प्रसिद्ध विज्ञापनों के लिए लोकप्रिय टीवी प्रसिद्धि मिली। मैंडी, जो उनका पिशाचिनी शो का किरदार है, जिसने उन्हें प्रसिद्धि दी और जिसने उन्हें आज उद्योग में एक महान मनोरंजन चेहरा बना दिया।
जल्द ही राघव को Indeed प्रस्तुत The Interviews सीरीज में देखेंगे | जो जल्द ही Disney + hotstar पर प्रदर्शित होगी | यह विशेषतः अपने ज़िन्दगी में नौकरी पाने के लिए लड़ते झगड़ते युवा और नौकरी के लिए किन कठिनाइयों से उनको जूझना पड़ता है इसपर आधारित ह्यूमरस सीरीज है | जैसे की हम जानते है राघव ने हमे हर तरह की भूमिका कर खुद को हम सब का पसंदीदा कलाकार बना दिया है| और अब यह देखना सच में उत्सुकतापूर्वक होगा के अब कौनसी नयी रंजक भूमिका से राघव हमारा मनोरंजन करेंगे |