वसूली नहीं देने पर ऑटो चालक पर पेट्रोल डालकर चाकू घोपा, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 09:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10 एरिया में वसूली नहीं देने पर ऑटो चालक पर पेट्रोल डालकर चाकू घोपने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ऑटो व वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

सेक्टर-10 थाना पुलिस को बीती छह जुलाई को सिविल अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक के पेट में चाकू मारा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कर दिया गया। इसके बाद पुलिस सफदरजंग अस्पताल पहुंची तो घायल शेर सिंह ने बताया कि वह बस स्टैंड से खांडसा गांव के लिए ऑटो रिक्शा चलता है।

 

गत 5 जुलाई को जब यह ऑटो रिक्शा लेकर सेक्टर-37 की तरफ जा रहा था तो रास्ते में मयंक उर्फ मिथुन ने इसका ऑटो रुकवाकर इससे 70 रुपए की मांग की। जब इसने मयंक उर्फ मिथुन को रुपए देने से मना किया तो उसने अचानक उसके ऊपर पेट्रोल डालना शुरू कर दिया। वह आग लगाने के डर से वहां से भाग गया था। इसके बाद अगले दिन 6 जुलाई को सुबह हेमा कंपनी के सामने जब मयंक उर्फ मिथुन ने इससे फिर से 70 रुपए की डिमांड की, लेकिन इसने रुपए देने से मना कर दिया तो मयंक ने इसके साथ हाथापाई करते हुए इसके पेट में चाकू घोपकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू व एक ऑटो बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में भी मारपीट के दो केस दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static