नूंह में सरपंच पर सरकारी राशि में गबन का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 08:03 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां खंड के गांव मोहलाका में सरपंच पर 23 रास्तों को कागजों पर बना दिखा कर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। वहीं गांव की सरपंच ने कहा कि गांव में पार्टीबाजी के चलते आरोप लगाए जा रहे हैं, धरातल पर कार्य किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनके गांव में रास्तों को केवल कागजों में बनाया दिखाया हुआ है लेकिन कोई काम नहीं हुआ। पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच द्वारा मनरेगा योजना में घोटाला किया है। जिसकी जांच के लिए उन्होंने मनरेगा लोकपाल नूंह, उप मंडल अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी, विजिलेंस पंचायत विभाग के अलावा कई उच्च अधिकारियों को शिकायत देकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच पर कार्रवाई की मांग की है।

 


लोगों से लिए गए दस्तावेज
शिकायतकर्ता नसीर ने कहा कि पूर्व सरपंच ने गांव में मनरेगा के तहत काम कराया था। जिसमें लोगों से अन्य विकास कार्य करने के लिए दस्तावेज ले लिए और यह दस्तावेज जॉब कार्ड बनाने के लिए प्रयोग कर लिए। काम दिखाकर जॉब कार्ड में पैसे भी डलवा लिए। लेकिन मजदूरों को एक रुपया भी नसीब नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने कहा कि पूर्व सरपंच नाजीर खान और वर्तमान सरपंच अरजीना दोनों इस कार्य को कर रहे हैं। आरोप है कि सरपंच ने करोड़ों का घोटाला किया है।

 


सरपंच बोली जिन रास्तों को दिखाया गया उनकी नहीं हुई पेमेंट
गांव की सरपंच अरजीना ने बताया कि गांव में जिन रास्तों को शिकायत में दिखाया जा रहा है उनमें से कुछ रास्तों पर मनरेगा योजना से कोई कार्य नहीं हुआ। उनका केवल वर्क कोड बनवाया गया था। अभी ऐसे किसी भी रास्ते की पेमेंट नहीं हुई है जो धरातल पर बना नहीं है। विभाग द्वारा जब उक्त रास्तों की परमिशन दी जाएगी तो काम किया जाएगा। बाकी कुछ रास्ते धरातल पर बने हुए है। शिकायतकर्ता गांव में पार्टीबाजी के चलते शिकायतें लगा रहा हैं। जितने भी आरोप शिकायतकर्ता द्वारा लगाए जा रहे वह सभी आरोप निराधार हैं। वह पूरी तरह से जांच के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static