नूंह में सामने आए 8 कोरोना पाॅजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमों ने की हर घर की स्क्रीनिंग

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 08:44 PM (IST)

मेवात(एके बघेल): जिला के पिनगवां खंड के खानपुर घाटी गांव में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद रविवार को गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। बता दें कि अब तक नूंह जिले में कुल 8 कोरोना वायरस केस मिले हैं। जिनमें सात का संबंध तबलीगी जमात से है, जबकि एक केस खानपुर घाटी गांव से है, जो ट्रक चालक है और गुजरात से ट्रक चलाने के बाद मार्च के महीने में ही अपने घर लौटा था।

इसकी जब तबीयत खराब होने लगी तो खुद ही नलहड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गया। जिसके बाद सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शासन और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया। डीएसपी अशोक कुमार पुनहाना दलबल के साथ खानपुर घाटी गांव में सुबह से शाम तक डटे रहे।

लोगों की स्क्रीनिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम व उससे जुड़े लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे देखते हुए तकरीबन 150 - 200 जवानों की तैनाती की गई। पॉजिटिव केस आने के बाद खानपुर घाटी गांव में चहल-पहल पूरी तरह बंद हो गई और पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा । गांव में बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static