ओम व मिठास के सेंपल भेजे जांच को

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 05:39 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): दिवाली से पूर्व खाद्य सुरक्षा विंग सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के फरमान पर खाद्य सुरक्षा विंग ने शहर के अलग इलाकों से 4 सेंपल जांच के लिए लैब भेजे है। जिसमें प्रमुख रूप से ओम स्वीट, से 2 सेंपल व मिठास स्वीट से 2 सेंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। बताया गया है कि इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्यामलाल ने बताया दिवाली के दौरान खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने व लोगों को शुद्ध खाद्य उपलब्ध कराने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया सोमवार को अभियान के तहत सेक्टर-37 स्थित ओम स्वीट से 2 सेंपल लिए गए। जिसमें एक छेना जबकि दूसरा खोया का है। दोनों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। वही दूसरा ओर बसई चौक स्थित मिठास स्वीट से एक सेंपल पनीर के जबकि दूसरा काजू कतली के लिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक दिवाली के दौरान दुकानदारों को किसी भी हाल में मिलावट नही करने दी जाएगी। इसी को लेकर इस अभियान की शुरूआत विभाग की ओर से की गई है। बता दें कि दिवाली को देखते अब तक कुल 47 सेंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। जिनकी रिपोर्ट विभाग के पास अभी तक नही आई है। अधिकारियों की मानें तो दिवाली से पहले शहर के अधिकतर प्रतिष्ठित दुकानों की जांच की जाएगी। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहा पर कैंसी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है। बताया जाता है कि लोगों की सेहत मिलावटी खाद्य पदार्थो से खराब होती है। लिहाजा लोगों की सुरक्षा व खाद्य मानकों के हित में यह कार्रवाई हो रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static