महिला को WhatsApp ग्रुप में जोड़ा, फिर भेजने लगे आपत्तिजनक मैसेज
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 11:08 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने महिला को एक ग्रुप में जोड़कर वहां अभद्र और गंदे मैसेज भेजे, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने शिकायत में बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें व्हाट्सऐप पर अज्ञात नंबरों द्वारा परेशान किया जा रहा था। आरोपियों ने उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल किया और उसमें बेहद अश्लील व आपत्तिजनक संदेश भेजने शुरू कर दिए। महिला ने जब इसका विरोध किया और मामले की गंभीरता को समझा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना साइबर सेल को दी।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप ग्रुप की तकनीकी जांच कर रही है, जिनसे ये मैसेज भेजे गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आईपी एड्रेस और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।