एसजीएस ने भारत में 75 वर्षों की सफल संचालन यात्रा का भव्य उत्सव मनाया
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 03:46 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : एसजीएस ने भारत में अपनी 75 वर्षों की सफल संचालन यात्रा को एक भव्य समारोह 'विश्वासोत्सव' के माध्यम से नई दिल्ली में मनाया। इस अवसर पर भारत सरकार, विनियामक संस्थाओं, कॉर्पोरेट जगत और एसजीएस की लीडरशिप टीम से कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल थे। विशिष्ट अतिथियों में भारत और भूटान में स्विट्ज़रलैंड की राजदूत माया टिसाफी; क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के महासचिव चक्रवर्ती टी. कन्नन; एनएबीसीबी के चेयरमैन डॉ. रवि पी. सिंह; और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के निदेशक डॉ. कौशिक बनर्जी शामिल थे। प्रमुख उपस्थितजनों में एसजीएस की ग्रुप सीईओ जेराल्डिन पिकॉड, एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के प्रमुख श्री स्टीवन डु और भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रबंध निदेशक श्री अमित ठक्कर सहित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के प्रमुख नेता मौजूद रहे।
विश्वासोत्सव – एक ट्रस्ट का उत्सव – एसजीएस की भारत में परीक्षण, निरीक्षण और प्रमाणन (टीआईसी) उद्योग में 75 वर्षों की सेवा उत्कृष्टता को समर्पित था। इस कार्यक्रम में कंपनी की स्थायी विरासत और ग्राहकों को दिए गए भरोसे के वादे को सम्मानित किया गया। सात दशकों से अधिक समय से, एसजीएस ने सुरक्षा, विश्वसनीयता, नियामक अनुपालन और प्रदर्शन में कठोर मानकों को बनाए रखते हुए उद्योगों को सशक्त किया है - जिससे व्यवसाय आत्मविश्वास के साथ विश्वस्तरीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान कर सके। इस समारोह में भारत की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति में एसजीएस की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया और ट्रस्ट, ईमानदारी और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के प्रति इसके अडिग समर्पण को दोहराया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अमित ठक्कर प्रबंध निदेशक, एसजीएस इंडिया, बांग्लादेश और श्रीलंका ने कहा विश्वासोत्सव केवल एक मील का पत्थर नहीं, बल्कि एक मिशन का उत्सव है– जो उत्कृष्टता में निहित है, ईमानदारी द्वारा निर्देशित है और पिछले 75 वर्षों में अर्जित विश्वास पर आधारित है। मैं इस अवसर पर हमारे साझेदारों की मजबूती, हमारे कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और गुणवत्ता व उत्कृष्टता की हमारी साझा सोच को सम्मानित करता हूं जो हमें आगे बढ़ाती है। भविष्य की ओर देखते हुए, हम स्थायी विकास के निर्माण, नवाचार को अपनाने और हमारे हितधारकों, समुदायों और परिवर्तित हो रही दुनिया के लिए स्थायी मूल्य प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा जैसे ही हम स्विट्ज़रलैंड के साथ पारस्परिक मान्यता समझौते (MRAs) में प्रवेश कर रहे हैं और आने वाले महीनों में EFTA समझौता प्रभाव में आने वाला है, हमारे लिए साझेदारी और तकनीकी सहयोग को और गहरा बनाना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। एक-दूसरे की प्रयोगशालाओं, परीक्षण प्रणालियों और प्रमाणपत्रों को मान्यता देना आवश्यक है। ये समझौते उच्च गुणवत्ता परीक्षण, उच्च गुणवत्ता निरीक्षण, उच्च गुणवत्ता अनुपालन की नींव पर आधारित होंगे, और मुझे पूरा विश्वास है कि एसजीएस इस साझेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, भारत में उच्च गुणवत्ता मानकों को लाएगा और ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ के भारत सरकार के विजन के अनुरूप विश्वस्तरीय, टिकाऊ निर्माण के हमारे सफर में योगदान देगा।”