स्कॉर्पियो पर चढक़र स्टंटबाजी करने वाले 6 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 07:25 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेडक़ीदौला एरिया के सेक्टर-85 में स्कॉर्पियो की छत पर सवार होकर डांस करने पर पुलिस ने छह आरोपियों को काबू किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने पर पुलिस ने कार्रवाई की। वायरल वीडियो में आरोपी कार में सवार होकर छत पर जानलेवा स्टंट व हुड़दंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सेक्टर-85 रोड़ पर कार में सवार होकर युवक छत पर जानलेवा स्टंट व हुड़दंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने स्टंटबाजों के खिलाफ खेडक़ीदौला थाना में केस दर्ज कर लिया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले छह आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया। आरोपियों की पहचान हरियाणा के भिवानी निवासी शौकीन (33), मनीष (32), लोकेश (24), सुभाष (39), विकास (29) व हिसार निवासी सलीम (35) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शौकीन दौलतबाद में बिल्डिंग मैट्रियल का काम करता है। जबकि अन्य आरोपी भी बिल्डिंग मैटीरियल का काम करते है। आरोपी लोकेश का वजीरपुर दिल्ली में बिल्डिंग मैटीरियल का काम है। वहां से आरोपी पार्टी करके शौकीन की गाड़ी से शौकीन के बिल्डिंग मैटीरियल ऑफिस दौलताबाद जा रहे थे। इसी दौरान इन्होंने एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी करके वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई कार बरामद कर जांच कर रही है।