जब बिग बॉस में एजाज खान की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हो गए थे म्यूजिक प्रोड्यूसर Suhail Ahmed, कही थी बड़ी बात
punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 08:14 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो: Sohail Ahmed Statement: सुहेल अहमद (Sohail Ahmed) एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ म्यूजिक लवर भी हैं. उनकी एंत्रप्रेन्योर कभी भी इन्वेस्ट करने से हिचकिचाती नहीं है. उन्होंने कई गानों को प्रोड्यूस किया है, जो कि यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुपरहिट हो चुके हैं. उन्होंने सॉन्ग 'सेटरडे: नवाब'. इसे Sucha Yaar द्वारा लिखा गया था और म्यूजिक DJ Yogii ने दिया था. सोहेल ने नई जनरेशन के लिए खुद को प्रेरणा के तौर पर सिद्ध किया है.
म्यूजिक प्रोड्यूसर सुहेल अहमद (Suhail Ahmed) दिल्ली आधारित संगीतकार हैं. वो यंग एंत्रप्रिन्योर भी हैं. उन्होंने बहुत कम समय में ही सफला की सीढ़ियों को चढ़ लिया है. उन्होंने खुद के दम पर अपना बड़ा नाम कमाया है. ऐसे में उन्होंने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के दौरान शो के कंटेस्टेंट एजाज खान को लेकर कहा था कि वो उन्हें ही इस शो के विनर के तौर पर देखते हैं. सुहेल अहमद ने कहा, 'एजाज बिग बॉस के घर में एक अकेले ही ऐसे व्यक्ति के इंसान हैं, जो इसे जीतने की काबिलियत रखते हैं. मुझे ऐसा लगता है.' आपको बता दें कि एजाज और सुहेल अहमद एक अच्छे दोस्त हैं.
सुहेल अहमद ने कहा था, 'मैं कहता हूं क्योंकि वो ही एक सच्चे इंसान हैं. वो दिखावा नहीं करते हैं. वो अपने बारे में सारी चीजें दिखाते हैं. फिर चाहे वो फनी, रोमांटिक या केयरिंग हो. यहां तक कि उन्होंने अपनी एंग्री साइड को भी दिखाया. इन दिनों में वो फैंस को एंटरटेन करने के लिए भी खड़े रहे. उन्होंने अपनी इमोशनल साइड को भी दिखाया है. इसलिए वो इस शो को जीतने के हकदार हैं.' सोहेल उन्हें सेल्फ मेड मैन कहते हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं एजाज को पिछले 15 सालों से जानता हूं. वो एक सेल्फ मेड इंसान हैं. हम उन्हें घर के सारे काम करते हुए शो में देखते हैं. ये सब ये बताता है कि वो अपने घर में रियल लाइफ में कैसे रहते हैं. वो किसी पर भी निर्भर नहीं रखते हैं.'
चैलेंजेस के बारे में भी सुहेल अहमद ने कहा कि 'शो में अभी तक ऐसा कोई इंसान नहीं आया था, जो बिग बॉस में उन्हें चैलेंज कर सके और इफेक्ट कर सके. मैं ये कह सकता हूं कि वो शो में फन के लिए जाने जाते हैं और एंटरटेनिंग के लिए भी. एजाज जिस तरह से सभी के बीच में मजबूत हैं और ऐसे में मैं कह सकता हूं कि वो ही इस शो को जीतेंगे.' आपको बता दें कि एजाज खान बिग बॉस 14 के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे और उनकी कविता कौशिक-पवित्र पुनिया के साथ केमिस्ट्री काफी लाजवाब रही थी. उन्होंने दोनों एक्ट्रेस के साथ अपनी केमिस्ट्री के लिए काफी सुर्खियां भी बटोरी थी.