जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मियों को कार ने उड़ाया, अस्पताल में भर्ती, कार चालक फरार
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 08:10 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सीईटी एग्जाम के दौरान लगे जाम को खुलवा रहे दो पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मी करीब 20 फीट दूर जा गिरे जिससे उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, वारदात के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के दुर्घटना का शिकार होने की सूचना मिलने के बाद डीसीपी ट्रैफिक स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम पूछा। वहीं, डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए कार को ट्रेस किया जा रहा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, घटना एमजी रोड पर एमथ्रीएम बिल्डिंग के पास हुई। यहां सड़क पर एक कार का टायर पंचर हो गया था। जिसके कारण जाम की स्थिति बन रही थी। इस पर राइडर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस सिपाही रोहित और एचकेआरएन कर्मी कौशल मौके पर आए और जाम को खुलवाकर टायर पंचर हो चुकी गाड़ी को साइड करवाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान एक किया सेल्टोज गाड़ी तेज रफ्तार में आई जिसने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी और वह दोनों उछलकर काफी दूर जा गिरे। यह घटना देख रहे राहगीरों ने उन्हें मौके से उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन भी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों का कुशलक्षेम पूछा। उधर, डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिसके आधार परजल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।