कृष्णा कॉलोनी में बना निगम का पहला डॉग पार्क

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 08:06 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम की कृष्णा कॉलोनी में पहला डॉग पार्क इन दिनों काफ़ी चर्चित है। यह गुरुग्राम नगर निगम व नगर निगम पार्षद के चुनावो में वोट देकर चुने गए जन प्रतिनिधि की कोई पहल नहीं बल्कि अनदेखी का नतीजा है।

 

ज्ञात हो कि गली नम्बर-04 स्थित राव मान सिंह पार्क में आवारा कुत्तो की बढ़ती तादाद व उनके आतंक से स्थानीय लोग व बच्चे आने से किनारा करने लगे है। गंदगी का अंबार लगा है बैठने के लिए लगे बेंच तक टूटे पड़े है। सफाई के लिए कोई निगम का नियमित सफाई कर्मी व माली भी नहीं है। जिस कारण निगम का होने के बावजूद ये पार्क अनाथो की तरह है। इस अनदेखी का खामियाजा स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना कर करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो बच्चो को खेलने व पार्क की सैर करने के लिए दूर दराज के पार्कों में जाना पड़ रहा है।

 

ज्ञात हो कि चुनावों के समय पार्क व खेल परिसरों को लेकर नेताओं द्वारा बडे बडे वादें किए गए थे। मगर चुनाव बीतने के बाद स्थितियां फिर से बदतर होने लगी है। हालात को देखते हुए स्थानीय लोगों ने निगम के खिलाफ धरने प्रर्दशन की चेतावनी दी है। महिलाओं का कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण बच्चे व महिलाओं के लिए भी अब कोई सुरक्षित जगह नही बची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static