छात्राओं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूल में आसमाजिक लोगों से सुरक्षा की गुहार लगाई

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 12:24 PM (IST)

गुडग़ांव/मानेसर: साइबर सिटी में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर पुलिस ही नहीं बल्कि सरकार भी सवालों के घेरे में हैं। एक तरफ पुलिस आयुक्त मातहतों के पेंच कस रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस जवान भी धमकियों के शिकार हो रहे हैं। मानेसर में इन दिनों वहां के कन्या विद्यालय के आसपास मनचलों का आतंक छाया है। ये मनचले न सिर्फ छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं बल्कि मना करने पर वहां तैनात पुलिस के जवानों व टीचरों को भी जान से मारने की धमकी देते हैं।

इनके खिलाफ पुलिस ने क्या सख्त कार्रवाई की है, इसका अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि पिछले दो महीने में इस तरह की तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। मानेसर कन्या विद्यालय के मुद्दे का सोया जिन्न फिर जाग गया है। इस बार असमाजिक तत्वों ने लड़कियों को ही नही बल्कि मास्टरों को भी नहीं बख्शा।

असमाजिक तत्वों से परेशान होकर मानेसर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की छात्राओं ने 21 जून  को उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी। सुनवाई नहीं होने पर छात्राओं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूल में आसमाजिक लोगों से सुरक्षा की गुहार लगाई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static