ग्रैप लागू होने के बाद प्रदूषण फैला रहे 199 लाेगों पर कसा MCG का शिकंजा, काटे चालान, वसूला 27 लाख का जुर्माना
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:40 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से लागू ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान की तीसरी स्टेज लागू होने के बाद भी लाेग प्रदूषण फैलाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों पर नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की गई है। नगर निगम ने 12 नवंबर से अब तक 199 लोगों को काबू किया है जो शहर को प्रदूषित करते मिले। इनके चालान काटते हुए इन पर 27,51,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
नगर निगम अधिकारियों की मानें तो इस कार्रवाई में गार्बेज बर्निंग व कोयला जलाने के मामले में 10 चालान, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण गतिविधि करने के मामले में 64 चालान, अवैध रूप से सीएंडडी वेस्ट डालने के मामले में 12 चालान, कचरा फैलाने के मामले में 113 चालान शामिल हैं। आने वाले दिनों में निगरानी को और तेज किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार, निगम नागरिकों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सभी टीमें लगातार फील्ड में काम कर रही हैं और ग्रैप नियमों की पालना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे कचरा न जलाएं, निर्माण सामग्री खुली न छोड़ें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, ताकि मिलकर गुरुग्राम को और स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रोजाना अलग-अलग सड़कों से धूल-मिट्टी, खरपतवार, सीएंडी वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट और बागवानी वेस्ट को उठाने का काम तेज गति से जारी है। स्वच्छता टीमें सुबह से लेकर शाम तक मैदान में सक्रिय रहती हैं, वहीं रात के समय 18 मैकेनाइज्ड मशीनें सड़कों को चमकाने में जुटी रहती हैं। इससे सडक़ों पर जमी धूल कम हो रही है और शहर के वातावरण में सुधार देखने को मिल रहा है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए लागू ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप-3) के नियमों की पालना भी नगर निगम गंभीरता से कर रहा है। सड़कों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए टैंकरों द्वारा शोधित पानी का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही निगम टीमें निर्माण स्थलों, कचरा डंपिंग पॉइंट्स और बाजार क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।