कूड़े की बदबू से परेशान एसडी स्कूल की महिला शिक्षकों  ने खांडसा रोड किया जाम

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: साइबर सिटी गुरुग्राम के खांडसा रोड स्थित एसडी स्कूल के बाहर पड़े कूड़े का लेकर शनिवार को स्कूल की महिला शिक्षक बिफर गई तथा खांडसा रोड को जाम कर दिया। बता दे कि नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एसडी स्कूल के बाहर कूडे का ढेर लगा हुआ है। इस बारे में निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत भी दी गई है, बावजूद इसके अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। दूसरी ओर कूड़े के ढेर से आने वाली बदबू से स्कूल की महिला शिक्षक  तथा इसमें पढने वाले विद्यार्थी परेशान है। शनिवार को इन महिला शिक्षकों का धैर्य जवाब दे गया तथा मजबूरी में उन्होंने खांडसा रोड को जाम कर दिया। देखते ही देखते खांडसा रोड पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शिवाजी नगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने महिला शिक्षकों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

 

 
इसके बाद नाराज महिला शिक्षक विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल के गेट पर बैठ गई। स्कूल शिक्षकों की माने तो स्कूल के साथ लगे कूड़े के ढेर से आने वाली बदबू तथा मच्छर, मक्खी से स्कूल में बच्चों और टीचरों का जीना दूभर हो गया है। जहां एक तरफ दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर सरकार और प्रशासन महा स्वच्छता अभियान चलाने की बात कर रहे हैं तो वहीं पर महिला शिक्षक इस कचरे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व गुरुग्राम से ही जाता है। इसके बावजूद भी शहर कूड़ाग्राम में तब्दील होता जा रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों के साथ नगर निगम गुरूग्राम के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static