113 कॉलेजों में प्रयोगशालाओं के संवर्धन के लिए 1.9 करोड़ रुपए की मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 07:50 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग ने राज्य के 113 कालेजों में प्रयोगशालाओं के संवर्धन के लिए 1.9 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।  सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा के कालेजों में प्रयोगशालाओं के उन्नयन और नवीनीकरण के लिए वर्ष 2018-19 के लिए 1.9 करोड़ रुपए के गैर-आवर्ती व्यय को मंजूरी दे दी है और इसे वार्षिक योजना में भी शामिल किया जाएगा। 

यह राशि स्थानीय खजाने के माध्यम से ऑनलाइन संबंधित सरकारी कालेजों के प्रिंसिपल द्वारा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि राशि का उपयोग महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static