निर्माणाधीन मकान की शेड गिरने से 1 मजदूर की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 04:39 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई, जब सेक्टर-14 स्तिथ मकान नंबर-1082 में मकान निर्माण का कार्य कर रहे तीन मजदूर शेड गिरने से उसके नीचे दब गए, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की गंभीरता से जांच में जुट गई, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के सेक्टर-14 में मकान निर्माण काम चल रहा था, वह मकान की तीसरी मंजिल तक काम करने के लिए मजदूरों ने लकड़ी की शेड बांध रखी थी, लेकिन अचानक से यह शेड गिर गई और तीसरी मंजिल पर काम कर रहे तीनों मजदूर नीचे गिरे जिसमें से दो मजदूर जितेंद्र और मुस्ताक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मोहम्मद अंसारी निवासी झारखंड की मौके पर ही मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)