पानीपत में आंधी-तूफान का कहर: निर्माणाधीन फैक्ट्री से गिरी शटरिंग, महिला की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:07 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : दिनभर गर्मी के बाद बुधवार शाम को 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली तेज आंधी व बारिश आफत बन गई। काबड़ी रोड पर निर्माणाधीन बालाजी फैक्ट्री की तीन मंजिला शटरिंग गिरने से अर्जुन नगर निवासी स्कूटी सवार गीता की मौत हो गई, जबकि उसका नाती विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों शाम को छुट्टी के बाद फैक्ट्री से घर लौट रहे थे।

PunjabKesari

वहीं महादेव कॉलोनी में दीवार गिरने पर सतपाल (50) और कुटानी रोड निवासी पुष्पा व साई कॉलोनी निवासी शिव गंगा को भी आंधी में शेड गिरने पर चोट आई। पुष्पा को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई। 200 से ज्यादा बिजली के खंभे टूटने के साथ दर्जन भर ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरे। जगह जगह पेड़ टूटकर गिरने से रास्ते तक अवरुद्ध हो गए। कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे वाहनों पर भी गिरने से नुकसान हुआ। जीटी रोड स्थित टोल प्लाजा के शेड पर लगी सिलिंग तक टूटकर नीचे आ गिरी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static