गांव के पंच पर 10-15 लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:08 AM (IST)

गन्नौर (कपिल): लल्हेड़ी खुर्द में शुक्रवार की शाम गांव के पंच पर उसकी परचून दुकान में घुस कर 10-15 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पंच राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हो उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए गन्नौर अस्पताल ले गए। जहां से स्वजन उसे सोनीपत के निजी अस्पताल ले गए जहां उसे खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया, लेकिन स्वजन उसे सोनीपत के निजी अस्पताल ले गए।  राजेश अभी उपचाराधीन है। 

सूचना पर थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पंच के ब्यान दर्ज किए। घायल पंच राजेश ने गांव के सरपंच व उसके भतीजे पर हमला करवाने का शक जताया है। पुलिस ने इस संबंध में सरपंच मेहर सिंह व करनाल जेल में सजा काट रहे उसके भतीजे मोनू पर केस दर्ज कर लिया है। 

शिकायत में पंच राजेश ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी हमलावरों ने अचानक आकर गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। पड़ोसियों की मदद से हमलावरों से बचाया गया। राजेश ने बताया कि जाते-जाते हमलावर उसे सरपंच के खिलाफ दी गई शिकायत वापिस न उठाने पर जान से मारने की धमकी भी देकर गए।

 
इस संबंध में बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पंच राजेश की शिकायत पर सरपंच मेहर सिंह व उसके भतीजे मोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोप सिद्ध हुए तो आरोतिपों की गिरफ्तारी की जाएगी।

 
लल्हेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर गांव के वार्ड 11 के पंच राजेश ने आरटीआई लगाने के साथ ही उपायुक्त को शिकायत दी थी। शिकायत में पंच राजेश ने उपायुक्त से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में हो रही धांधली की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस संबंध में पहले भी 2-3 बार आरटीआई दायर की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सरपंच बोले आरोप निराधार
इस संबंध में गांव के सरपंच मेहर सिंह ने बताया कि उन पर लगाए आरोप निराधार हैं। जिस समय यह हमला हुआ वह गांव में मौजूद भी नहीं थे। वह अपने मुज्जफरनगर, उत्तरप्रदेश में अपने ढाबा पर काम संभाल रहे हैं। वह जांच में शामिल हो कर अपना पक्ष रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static