Maruti Suzuki Sonipat में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई...जानें क्या है अंतिम तारीख
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 01:26 PM (IST)
सोनीपत : अगर काम की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। मारुती सुजुकी सोनीपत की तरफ से कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। अगर आप भी आवेदन भेजना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरु हो गए हैं तथा अंतिम तारीख जब कर सीटें फुल नहीं हो जाती तब तक।
बताया जा रहा है कि इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार Fitter, Diesel Mechanic, Machinist, Turner, M.M.V, Painter, Welder, Tractor Mechanic, Technician Automotive Manufacturing (ST), Mechanic Auto Body Painting, Mechanic Autobody Repair P.P.O, Sheet Metal Worker, Tool And Dia Maker (Dia And Mold) (Press Toll, Jigs, And Fixtures) में ITI धारक होने चाहिए। वहीं किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं उम्मीदवार की आयु 26 साल होनी चाहिए।
यहां जानें पूरी डिटेल
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सबसे पहले इस पोस्ट में दिए गए लिंक को खोलें।
अब लॉग इन करें या पोर्टल पर अपना खाता बनाएं।
अपना मूल विवरण दर्ज करें।
शिक्षा विवरण/ कार्य अनुभव दर्ज करें।
अपना स्कैन किया हुआ फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र/ 10वीं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
आवेदन की जाँच करें यदि कोई त्रुटि है तो कृपया इसे संशोधित करें।
सफलतापूर्वक भुगतान के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा-
पर्सनल इंटरव्यू
डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
मेडिकल परीक्षा
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)