सोनीपत: 10वीं पास साइबर ठग ने स्कूल के खाते से उड़ाए डेढ़ करोड़, आरोपी समेत पांच गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:55 AM (IST)

सोनीपत: सोनीपत के गोहाना स्थित एक निजी स्कूल के बैंक खाते से साइबर ठगी कर करीब 1.59 करोड़ रुपये निकालने के मामले में मुख्य आरोपी प्रभु जगदीप पटवा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पटवा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है और 10वीं तक की पढ़ाई की है।   अन्य आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और सर्वेश कुमार दुबे, लखनऊ निवासी शमा परवीन और वाराणसी निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ बबलू पटेल के तौर पर की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि 15 मई को गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने साइबर थाने में स्कूल के बैंक खाते से एक करोड़ 59 लाख 50 हजार 47 रुपये अज्ञात साइबर ठगों की ओर से निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static