जींद उपचुनाव: 107 साल की सरीफन ने किया मतदान, बोली- ऊपर वाले ने दिया मौका (VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 12:19 PM (IST)

जींद (महिपाल): जींद की जनता द्वारा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। लोगों में मतदान का उत्साह दिखाई दे रहा है और बड़ों से लेकर बुढ़ों तक मतदान के लिए आना लगातार जारी है। इस कड़ी में 107 साल की सरीफन खां नाम की महिला जींद के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र नंबर 114 में पहुंची है और बुजुर्ग महिला ने अपने मत के अधिकारी का इस्तेमाल किया। जिसको देखकर ही लगता है कि जींद में जनता में मतदान का कितना उत्साह है। वहीं लोग लाइनों में लग कर अपना मतदान करने में लगे हुए हैं।
107 साल की सरीफन जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी की रहने वाली है। राजकीय कन्या सीनियर सैकंडरी स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर 114 पर वह मतदान करने पहुंची थी। सरीफन के साथ उसके पोते अलीम और सलीम मौजूद थे। मतदान के बाद सरीफन से जब बातचीत की गई तो उनका कहना था कि ऊपर वाले ने इस बार भी वोट डालने का मौका दे ही दिया। मतदान के बाद सरीफन खुलकर कह रही थी कि उसने कांग्रेस को वोट किया है और वह बेहद खुश है कि वोट का मौका मिला।