फसल संभाल को लेकर सरकार के दावों की निकली हवा,12 हजार धान की बोरियां भीगी

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 02:22 PM (IST)

रोहतक(दीपक)- रोहतक की अनाज मंडी में बारिश के चलते किसानों की धान की फसल भीग गई। हजारो की तादाद में धान की बोरिया भीगने से दुकानदार ओर किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार के दावे हवा होते नजर आए। मंडी के दुकानदार ने बताया कि सरकार की तरफ से कोई सुविधा नही है। मंडी में शेड के नीचे जगह ना होने के कारण उनकी धान की फसल भीग गयी जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है।
PunjabKesari
दुकानदार ने बताया कि जमीदारो ने अपनी फसल भाव के चलते यह डाली हुई है जिस कारण ओर फसल को रखने की सुविधा नही है। जिस कारण काफी नुकसान हुआ है। सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कोई व्यवस्था नही है। सरकार की तरफ से तिरपाल तक उपलब्ध नही करवाया गया। मंडी में रखी लगभग 12 हजार के करीब बोरियां भीग गई है।

मंडी में एक शेड का सामान आया हुआ है लेकिन बनाया नही जा रहा वहीं किसान ने बताया कि शेड ना होने के कारण यहां रखने की जगह नही ओर इस कारण हम अपनी फसल वापिस ले जाने को मजबूर है। कुछ एक लोग मार्किट कमेटी के अधिकारियों से बातचीत करके यहां समान डाले हुए है। जिस कारण किसान परेशान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static