हत्या व लूट मामले में भगोड़ा आरोपी 12 साल बाद आया पुलिस गिरफ्त में, रखा गया था इनाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 07:02 PM (IST)

कुरुक्षेत्रः अदालत से हत्या व लूट मामले में भगोड़ा घोषित इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। भगोड़े की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी रिंकू निवासी मलोट जिला मुक्तसर पंजाब पर तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

 अदालत ने 12 साल पहले रिंकू को भगोड़ा घोषित किया था। सीआईए-एक के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रिंकू को वर्ष 2010 के थाना लाडवा में दर्ज हत्या व लूट मामले में जेएमआईसी कुरुक्षेत्र हरलीन कौर की अदालत ने 19 जनवरी 2012 को भगोड़ा घोषित किया था। 

आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी रिंकू ने फौजी व अर्जुन के साथ मिलकर अपने साथी पवन निवासी सहारनपुर यूपी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी ने अपने साथी अर्जुन की प्रेमिका की भी हत्या की थी। सीआईए-एक की टीम ने भगोड़े रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static