22 दिनों में 1277 यात्री विदेश से पहुंचे अंबाला, 250 लोगों का पता गलत, 147 लापता

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 09:22 AM (IST)

अंबाला (अमन): शहर में पिछले 22 दिनों में 1277 लोग विदेशों से पहुँचे है। भारत सरकार के नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग उन्हें ट्रेस कर 14 दिन होम आइसोलेट करती है। इस दौरान उनका टेस्ट भी किया जाता है। अंबाला में अभी तक 147 ऐसे यात्री है जिनसे सम्पर्क नहां हो पाया है। ऐसे लोगों को ढूढने में स्वास्थ्य विभाग पुलिस की सहायता ले रही है।

ओमीक्रोंन वैरिएंट आने के बाद भारत सरकार द्वारा 29 नवंबर के बाद से अंतराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया गया। सभी यात्रियों को 14 दिनों तक होम क्वारनटाइन में रहना व 7 दिन बाद कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य है। अंबाला में पिछले 22 दिनों में 1277 यात्री अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आए है, जिनमें से 878 लोगों से स्वास्थ्य विभाग सम्पर्क कर चुका है व 250 लोगों के नाम पते गलत पाए गए है। वही चिंताजनक बात यह है कि 147 यात्री ऐसे भी है जिन्हें स्वास्थ्य विभाग अभी तक ट्रेस नहीं कर पाया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि विदेश से आए यात्रियों को होम क्वारेंटिंन किया जाता है व 7वें दिन कोरोना टेस्ट करवाया जाता है 147 लोग ऐसे है, जिनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है।  ऐसे यात्रियों के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static