रेड लाइट जंप करने पर 1389 वाहन चालकों के चालान, 27.90 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 07:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रेड लाइट जंप करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 1389 वाहन चालकों के चालान करते हुए 27.90 लाख रुपए का जुर्माना किया है। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा व डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने नवम्बर माह के दरमियान यह कार्रवाई की।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। विशेष अभियान के तहत 1 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक पुलिस टीमों को नाका लगाकर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान रेड लाइट जंप करते पाए गए 1389 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान किए गए। जिनकी कुल जुर्माना राशि 27.90 लाख रुपए है।
 

डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से कराते हुए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। यातायात के सुचारू, सुगम व व्यवस्थित संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर उन्हें यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा इस दौरान लोगों को यह भी बताया जाता है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कानून के अनुसार किस प्रकार की सजा/जुर्माने का प्रावधान है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static