बैंक में 15 साल के लड़के ने व्यक्ति के बैग से उड़ाए एक लाख

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 08:23 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला): नरवाना में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, यहां एक 15 वर्षीय लड़का बैंक में पैसा निकलवाने आए व्यक्ति के बैग से एक लाख रूपये लेकर फरार हो गया। पैसे चोरी की सारी घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, नरवाना के यूबीआई बैंक का है। जहां नरवाना नगर परिषद के पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला का सुपरवाइजर विकास बैंक से पैसे निकलवाने आया था। पैसे निकलवाने के बाद उसने रूपये बैग में डाले। तभी वह बैंक कर्मचारी से बात करने लगा, इसी बीच यहां एक 15 साल के बच्चे ने रुपए से भरा बैग उठा कर फुर्र हो गया। जिसकी सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और सीसी टीवी कैमरे की फुटेज से शिनाख्त शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static