कैथल में हुई 16.83 एमएम बारिश, जलभराव से लोगों को आई परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 10:05 AM (IST)

कैथल:  शनिवार से पहले एक सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी हुई हो रही थी, इससे फसलों में बीमारी आने का किसानों को भय बन गया था। अब बारिश के बाद किसानों को बीमारियों से राहत मिलेगी। बता दें शनिवार को दोपहर दो बजे तक बूंदाबांदी हुई थी, उसके बाद से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। बारिश होने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार को भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
 
रविवार को बारिश होने से निचली कालोनियों में कई जगह जलभराव हो गया है। जलभराव होने से दोपहिया वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानी हुई। करनाल रोड, छात्रावास रोड, भगत सिंह चौक व कमेटी चौक सहित कई जगह बारिश का पानी खड़ा होने से लोगों को आवाजाही के कारण दिक्कत आई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static