पुलिस प्रशासन ने ये चौक किया बंद, वाहन चालकों को हो रही परेशानी... 4 K.M. दूर से घूमा कर लानी पड़ रही गाड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 03:27 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे दिल्ली–रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किसान चौक को बंद किए जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ की ओर से रोहतक जाने वाले लोगों को अब करीब चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है।
पुलिस प्रशासन द्वारा किसान चौक को बंद किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने बहादुरगढ़ के एसडीएम अभिनव सिवाच को ज्ञापन सौंपा और चौक को दोबारा खोलने की मांग की। लोगों का कहना है कि यह शहर के बाईपास का सबसे महत्वपूर्ण चौक है और इसके बंद होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। पहले की तुलना में अब अधिक वाहन रॉन्ग साइड से चलने लगे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय निवासियों के साथ-साथ जाखोदा गांव के ग्रामीण भी इस फैसले से परेशान हैं। उनका कहना है कि चौक बंद होने से रोजमर्रा के सफर में दिक्कतें बढ़ गई हैं। ट्रांसपोर्टरों ने भी शिकायत की कि बड़े वाहनों को मोड़ने और निकालने में काफी परेशानी हो रही है।
वहीं लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के बजाय आम जनता को परेशान किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने मांग की कि समस्या का स्थायी और व्यावहारिक समाधान निकाला जाए, ताकि यातायात भी सुचारू रहे और लोगों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)