16 साल के लड़के को शख्स ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 03:14 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गांव खेवड़ा में दिन दहाड़े 16 साल के नाबलिग लड़के को अज्ञात युवक ने गोली मार दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन उसके परिजन एक निजी अस्पताल लेकर चले गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, खेवड़ा गांव के साहिल नाम के नाबलिग लड़के को किसी अज्ञात युवक ने गोली मार दी। वारदात के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। हालांकि वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एसएचओ राई दिनेश छिल्लर ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static