फरीदाबाद में कोरोना का कोहराम जारी, 165 नए पाॅजिटिव केस मिले, रिकवरी रेट 79% के पार
punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 07:12 PM (IST)

फरीदाबाद (पूजा शर्मा): हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना का कोहराम जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 165 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 6213 पहुंच गई है। जिला में नए मामलों के साथ ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज 120 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। अब रिकवरी रेट 79.15 फीसदी पहुंच गई है। जोकि राहत की बात है।
आज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, डबुआ कॉलोनी, संजय कॉलोनी, खेड़ी कलां, सेक्टर 16, सेक्टर 23, सेक्टर 19, सेक्टर 3, सेक्टर 15, सेक्टर 35, चावला कॉलोनी और एजी कॉलोनी से नए केस सामने आए।