लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए ‘आप’ के पास 178 लोगों ने किया आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए पार्टी के पास आवेदन कर सकता है। आप को इस मामले में बढिय़ा रिस्पांस मिला है। आप के पास अब तक 178 लोगों ने चुनाव लडऩे के लिए आवेदन किया है। शनिवार तक आवेदन का समय निर्धारित किया था। 

आवेदकों में अध्यापक, रोडवेज कर्मी व पीएच.डी. धारक, किसान, पूर्व सैनिक, साइकिल मुरम्मत करने वाले, किसान, मजदूर, वकील, डाक्टर, महिलाएं, पत्रकार, दुकानदार व इंजीनियर भी शामिल हैं। आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयङ्क्षहद ने बताया कि आज तक किसी भी पार्टी ने इस तरह आम आदमी से न तो आवेदन लिए हैं और न ही इस तरह की प्रक्रिया अपनाई है। उन्होंने कहा कि पूरी पारदॢशता व कार्यकत्र्ताओं की सहमति से ही लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। आवेदकों के साक्षात्कार के बाद पैनल तैयार करके हाईकमान को भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static