चोरी, लूट, नशा तस्करी के 180 मामले सुलझाए, 239 आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 09:01 AM (IST)

अम्बाला छावनी: जिला पुलिस कप्तान राजेश कालिया के आदेशानुसार बीते कुछ दिनों से अपराधों की रोकथाम व आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस अभियान के दौरान बीते माह अक्तूबर माह में पुलिस ने चोरी, लूट, स्नैङ्क्षचग, एन.डी.पी.एस. (नशा तस्करी), जुआ व आबकारी अधिनियम के अलग-अलग करीब 180 मामले दर्ज हैं, साथ ही इन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 239 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार सलाखों के पीछे भेजा है। जबकि शहर में पिछले 3 महीनों में चोरी की 3-4 बड़ी वारदातें हुई हैं जिनमें से पुलिस टीम एक भी नहीं सुलझा पाई है। 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 मामलों में अलग-अलग थानों की पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इन आरोपियों से जांच टीमों द्वारा 179 ग्राम अफीम, 293 ग्रााम 123 मिलिग्रााम हैरोइन, 165 नशीली गोलियां, 896 नशीले कैप्सूल, 30 नशीले इंजैक्शन बरामद किए गए हंै। जबकि चोरी, लूट व स्नैङ्क्षचग के अलग-अलग 37 मामलों में कार्रवाई करते हुए 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सोने-चांदी के जेवरात, 1 मङ्क्षहद्रा पिकअप बोलैरो, 4 एक्टिवा, 2 मोटरसाइकिलें, 1 ट्रैक्टर-ट्राली, 5 बैटरे, 3 कम्प्यूटर, 2 गैस सिलैंडर, 65 मधुमक्खी बॉक्स, नकदी, कटर मशीन, मोटर व मोबाइल इत्यादि अन्य सामान बरामद किया गया है। 

अवैध शराब व जुआ खेलने वालों पर भी हुई कार्रवाई 
वहीं पिछले महीने में पुलिस की नाक तले अलग-अलग जगहों पर चल रहे जुआ और सट्टा कारोबार का सी.एम. फ्लाइंग टीमों ने भंडाफोड़ किया। जुआ अधिनियम के तहत जुआ/सट्टा खेलने वालों के खिलाफ अलग-अलग टीमों ने 85 मामलों में 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकायदा इन आरोपियों से कार्रवाई किए जाने के दौरान 1 लाख 78 हजार 349 रुपए, 64 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किए गया। जबकि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 48 मामलों में 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2480 बोतलें 1 पव्वा अवैध देसी शराब, 559 बोतलें अग्रेजी शराब व 216 बोतलें बीयर बरामद की गईं।

  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static