क्लर्क लगवाने के नाम पर हड़पे 19 लाख,  तीन युवक हुए ठगी का शिकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 09:52 AM (IST)

मुलाना: तीन अलग-अलग सरकारी विभागों में बतौर क्लर्क लगवाने का लालच देकर आरोपी ने तीन पीड़ितों से 19 लाख 5 हजार रुपये ठग लिए। मुलाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायत में देवल सिंह निवासी गांव गधौली नारायणगढ़ ने बताया कि उनकी उगरा खेड़ी पानीपत के रहने वाले मनोज कुमार से सागर गांव सुडैल, यमुनानगर, रजत वासी गांव कलरी करनाल व विकास कुमार वासी गांव मुजाफ्त कलां यमुनानगर को आबकारी विभाग, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस व इनकम टैक्स विभाग में क्लर्क लगवाने की बात हुई थी। उस समय उसके दोस्तों के पास पैसे नहीं थे इसलिए शिकायतकर्ता देवल सिंह ने 3 लाख 60 हजार रुपये नकद व बैंक खाते से 11 लाख 10 हजार रुपये नकद जमा कराए। इसके बाद दोस्त मुनीश के खाते से 4 लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर किए। आरोपी ने ज्वाइनिंग लेटर तीनों के घर डाक द्वारा पहुंचा दिए जोकि जांचने पर फर्जी पाए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static