9 मिनट में 2.50 करोड़ की चोरी: 5 मिनट में शटर तोड़ा और 4 मिनट में सामान बटौरा
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:51 PM (IST)

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के मुख्य बाजार स्थित कोमल ज्वैलर्स में देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। दिल्ली नंबर की वैगनआर कार में सवार 5 बदमाशों ने महज 9 मिनट में करीब ढाई करोड़ रुपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात शहर थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, कानौंदा निवासी अशोक कुमार की मेन बाजार में कोमल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। घटना के समय अशोक शहर से बाहर थे। सुबह करीब 7 बजे पड़ोसी दुकानदार ने अशोक के भाई भगत सिंह को सूचना दी कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि चोर लगभग 30 किलो चांदी, 2 किलो सोना और 4 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए हैं।
5 मिनट में तोड़ा शटर
CCTV फुटेज के अनुसार, बुधवार सुबह 3:39 बजे 5 बदमाश दुकान के सामने पहुंचे। इनमें 2 बदमाश पहले से रेकी करते दिखे, जबकि 3 वैगनआर कार से आए। लोहे की रॉड और कटर से उन्होंने 5 मिनट में शटर तोड़ा और अगले 4 मिनट में करोड़ों रुपये के जेवरात 2 कट्टों में भरकर भाग निकले।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- ACP
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CIA व स्थानीय थाने की टीमें फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हैं। ACP प्रदीप खत्री ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)