10 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी काबू, मात्र 24 घंटे में किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 03:30 PM (IST)

फरीदाबाद : जिले के गांव अजरोंदा के कारोबारी से मागरिया गैंग के नाम पर लाखों रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपी साहिल राजस्थान का रहने वाला है और अभी फरीदाबाद में रह रहा है। वहीं दूसरा आरोपी जय प्रकाश पलवल के गांव चंदहट का रहने वाला है। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साहिल एनएचपीसी चौक पर स्थित स्कोडा कम्पनी के शोरूम में अलोये व्हील व अलाईनमैंट का काम करता था। जिसका एक दोस्त अमन शिकायतकर्ता सचिन की दुकान पर अलोये व्हील का काम करता था। अधिक काम होने पर आरोपी साहिल को भी काम के लिए बुलाते थे। आरोपी को पता चला कि शिकायतकर्ता को मुआवजे के पैसे मिले है। आरीपी ने पैसे के लालच में आकर शिकायकर्ता से 30 अप्रैल को फोन कर मनोज मागरिया गैंग के नाम से 10 लाख की फिरौती मांगी। आरोपी ने शिकायतकर्ता के पास पैसे के लिए कॉल की और पैसे के लिए धमकाया कि नहीं दोगे तो गोली से मार दूंगा। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर मामले को सुलझाया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static