मोबाइल छीनने के 2 आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 5 साल की कैद

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:33 AM (IST)

सिरसा:  मोबाइल छीनने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए 5-5 साल कैद व 25-25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर 6 माह अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

मामले के अनुसार 28 जुलाई 2020 को कालांवाली निवासी दर्शन कुमार दुकान पर काम करके रात को घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल छीना और फरार हो गए। दोषियों की पहचान जगतार सिंह निवासी गांव गदराना व सिकंदर सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को इस मामले का निपटारा करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने जगतार सिंह व सिकंदर सिंह को दोषी करार देते हुए 5 साल कैद की सजा सुना दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static