नशे की पूर्ति के लिए चुराई 2 बाइकें, ए.वी.टी.सी. ने बाइक सहित पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 11:49 AM (IST)

यमुनानगर: अधिकतर अपराध के पीछे नशा एक बड़ी वजह बन कर आ रहा है। नशे की पूर्ति के लिए एक युवक चोर बन गया। आरोपी ने अगस्त माह में ही 2 बाइक चोरी की हैं। एंटी व्हीकल थैफ्ट सैल ने देर रात नाइट डोमिनेशन के दौरान बाइक चोर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

सैल इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि एस.पी. मोहित हांडा के मार्गदर्शन में उनकी टीम के सब-इंस्पैक्टर अनिल राणा, सुखविन्द्र सिंह, ए.एस.आई. गुरमीत, कमल, रविन्द्र, लाभ सिंह छछरौली द्वारा चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पूछताछ में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी अनिल के रूप में हुई, जो आजकल विजय नगर जगाधरी में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी ने एक अगस्त को बूडिया से बाइक चोरी की। उसके बाद उसने 4 अगस्त को फिर से बूडिया गेट चौकी एरिया से बाइक चोरी की थी। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static