चुरू से भटक कर रेवाड़ी पहुंचे 2 बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 01:09 PM (IST)

रेवाड़ी : शहर की बस स्टैंड चौकी पुलिस ने राजस्थान के चुरू के मदरसे से भटक कर रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंचे 2 बच्चों को आप्रेशन मुस्कान के तहत उनके परिजनों से संपर्क कर सकुशल उनके हवाले किया गया। दोनों बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
रेवाड़ी बस स्टैंड चौकी प्रभारी ए.एस.आई. विनोद कुमार ने बताया कि नूंह जिले के 2 नाबालिग बच्चे राजस्थान के चुरू स्थित मदरसा में पढ़ते हैं। दोनों चुरू से रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंच गए। अनजान जगह पर आने के बाद दोनों बच्चे डर गए और रोने लगे।

बस स्टैंड पर बच्चों को रोते देखकर पुलिस ने दोनों बच्चों से उनके परिजनों बारे में जानकारी हासिल की। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के परिजनों से संपर्क कर दोनों बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static