करनाल में कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी, फोटो भेज कहा- आपका बेटा भी...
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 09:38 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के सेक्टर-13 अर्बन एस्टेट में रहने वाले कारोबारी को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर फिरौती की मांगी है। सेक्टर-13 निवासी पुरुषोत्तम बंसल ने बताया कि बीती 8 अगस्त को दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप से धमकी भरे संदेश आने शुरू हुए। मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आए थे। इसमें 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। साथ ही उनके और परिवार के फोटो व्हाट्सएप बैट में भेजकर कहा गया कि उनका बेटा भी राडार पर है। रकम नहीं देने पर जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।
कारोबारी ने बताया कि धमकी आने के तुरंत बाद उन्होंने संदिग्ध नंबर को ब्लॉक कर दिया था। हालांकि उन्होंने सभी चैट और धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर लिए जिन्हें उन्होंने पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा है। बंसल ने पुलिस से गुहार लगाई कि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्वित की जाए क्योंकि उन्हें और उनके बेटे को अक्सर व्यापारिक काम से बाहर आना-जाना पड़ता है। इस संबंध में सैक्टर 13 चौकी इंचार्ज गौरव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)