पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा में 2 दिनों का राजकीय शोक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:23 AM (IST)

ब्यूरो: सोमवार रात को दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जिसके हरियाणा में 2 दिनों का राजकीय शौक घोषित किया है और सभी जिलाधिकारियों को दिए इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि सुषमा स्वराज हरियाणा सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में चलते रात 9 बजकर 35 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत काफी नाज़ुक बनी हुई थी। जिसके बाद उनके निधन की खबर सुन पूरे देश में शोक की लहर है और सुषमा स्वराज से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें याद किया जा रहा है।

PunjabKesari, Day, State mourning, Former minister


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static