चूड़धार यात्रा के दौरान लापता हुए हरियाणा के 2 श्रद्धालु, किया गया रेस्क्यू

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 05:04 PM (IST)

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में चूड़धार यात्रा के दौरान हरियाणा के 2 व हिमाचल प्रदेश के तीन श्रद्धालु अचानक लापता हो गए। जिनके लापता होने की खबर लगते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और उनको ढूढ़ निकाला गया। ये श्रद्धालु बीते दिन श्रीधर महाराज मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस आ रहे थे, तभी चूड़धार के जंगल में रास्ता भटक गए थे। 

बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु चूड़धार की पहाडिय़ों में काफी ज्यादा धुंध होने के चलते रास्ते में भटक गए थे, जिन्हें बाद में रैस्क्यू कर लिया गया। रैस्क्यू किए गए लोगों की पहचान दीपक और विशाल निवासी अंबाला कैंट व हिमाचल के कोटगढ़ निवासी करमवीर डोगरा, कांगड़ा निवासी रजनी कुमार और नैना टिक्कर निवासी ओम प्रकाश के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static