Narnaul: सीवर लाइन की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट आए कर्मचारी, गंवाई जान
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:22 PM (IST)

नारनौल : नारनौल के नांगल चौधरी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां हादसे में सीवर लाइन की सफाई के लिए उतरे कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जिससे दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के सिविल अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान मोहनपुर निवासी अनुप और ढाणी बंधा वाली निवासी जोगेंद्र के रूप में हुई है। दोनों कर्मचारी जनस्वास्थ्य विभाग में कौशल निगम के तहत कार्यरत थे। दोनों सीवर लाइन की सफाई के लिए बिना किसी सुरक्षा किट के मैनहोल में उतरे थे। सीवर में मौजूद जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने जनस्वास्थ्य विभाग और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए। वहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी और उचित प्रशिक्षण न होने भी की शिकायत की है। परिजनों ने मुआवजे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)