Breaking: फरीदाबाद में दम घुटने से 2 गार्ड्स की मौत, कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे दोनों

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:20 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा में फरीदाबाद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कंपनी में दम घुटने से 2 सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। वे ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।

रूम में अंगीठी जला कर सो रहे थे दोनों गार्ड 

बताया जा रह है कि दोनों गार्ड रूम में अंगीठी जला कर सो रहे थे। प्रथम दृष्टि से पुलिस भी मान रही है कि अंगीठी से निकली जहरीली गैस से दम घुटा, जिससे दोनों की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा 
 
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असल वजह का खुलासा होगा। वहीं, परिजनों का आरोप है कि गार्ड रूम में वेंटीलेशन के लिए कोई भी एग्जॉस्ट डोर नहीं था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static